सोनीपत, 26 जून (हप्र)
जिला परिषद सोनीपत की अध्यक्ष मोनिका दहिया की अध्यक्षता में डीआरडीए हॉल में आयोजित बैठक के दौरान करीब 17 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराने की रूपेरखा तैयार की गई। इस दौरान सभी जिला पार्षदों को सप्ताहभर के अंदर अपने-अपने वार्डों के विकास कार्यों की सूची तैयार करने के निर्देश जारी किए गए ताकि विकास कार्यों की शुरुआत की जा सके। वहीं, जिला परिषद की बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए की अधिकारी विकास व जन कल्याणकारी कार्यों को अधिक महत्व देकर पूरा करवाएं।
बैठक के दौरान पार्षदों ने अधिकारियों पर समय पर काम न करने का आरोप लगाया। पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि अगर समय पर काम नहीं किया गया तो मजबूरी में कार्यालयों पर ताला लगाने से भी पार्षद पीछे नहीं हटेंगे।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष राजवीर दहिया, सतेंद्र दहिया, डीडीपीओ जितेंद्र कुमार, अधिकांश वार्डों के जिला पार्षद व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
योजनाओं के लिए अधिकारी बनें जवाबदेह : मोनिका दहिया
जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका दहिया ने कहा कि जिला परिषद पूरे जिले में विकास के कार्य करने को लेकर जो भी जरूरी कदम हैं उसे उठाने का कार्य करेंगी। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति व हर घर तक कैसे पहुंचेगा इसकी जिम्मेदारी व जवाबदेही अधिकारियों की है। जिला परिषद के सीईओ अभय जांगड़ा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली, पानी व आम रास्तों के लिए सरकार से बजट जारी हो गया है। उन कार्यों को आपसी समन्वय व समय से पूरा करने का प्रयास करें।