विकास कार्य अभी शुरू हुए हैं, पूरी फिल्म बाकी : आरती राव
कांटी पीएचसी के भवन के लिए प्रक्रिया तेज, तिगरा, बजाड़, बिहाली व मोहलड़ा में उप-स्वास्थ्य केंद्र के लिए नए भवन बनेंगे
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव नावदी का दौरा किया। यहां पहुंचने पर पर पैक्स चेयरमैन दिनेश जेलदार, सरपंच विक्रम, सरपंच सत्यनारायण, पूर्व उप सरपंच हेमराज आदि ने उनका स्वागत किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की वजह से चंडीगढ़ में पहुंची हूं। इसलिए इनकी आभारी हूं।
विधानसभा चुनावों को 7 माह ही हुए हैं, विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, अभी फिल्म पूरी बाकी है। ग्राम पंचायत द्वारा जो मांग रखी गयी है, उनको पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार जल्द चिकित्सकों की कमी को पूरा करेगी। इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से लगातार भर्ती प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत कांटी के भवन में चल रही पीएचसी की मंजूरी आ चुकी है। अब यह जमीन स्वास्थ्य विभाग के नाम हो चुकी है। अगले सप्ताह में निशानदेही करवाकर चीफ आर्किटेक्ट के पास फाइल जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत अटेली खंड के तिगरा, बजाड़, बिहाली और मोहलड़ा गांवों में उप-स्वास्थ्य केंद्र के लिए नए भवन बनाए जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने खेड़ी गांव की पंचायत को विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा स्कूल की जर्जर भवन की बिल्डिंग का नवीनीकरण को जल्द पूरा करने की बात कही। खेड़ी व नावदी गांव में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्वास्थ्य मंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कैंप कार्यालय में सुनीं लोगों की समस्याएं
अटेली स्थित कैंप कार्यालय में साढ़े 11 बजे पहुंचने के बाद लगातार तीन बजे तक लोगों की जनसमस्याओं को सुना। लगातार 3 घंटे तक परिवाद सुनकर संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिये। सभी इसके बाद स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों से संक्षिप्त बैठक कर रेवाड़ी के लिए रवाना हुई।
साथ ही कहा कि अगले तीन-चार दिन महेंद्रगढ़-रेवाड़ी क्षेत्र में ही लोगों बीच रह कर उनकी समस्याओं को सुनेंगी। वैसे अटेली, रेवाड़ी, चंडीगढ़ प्रतिदिन लोगों की समस्याओं को सुना जाता है। उनके साथ जनसंपर्क में इस मौके पर कोसली के विधायक डॉ. अनिल यादव, पूर्व विधायक सीताराम यादव सहित अन्य गणमान्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।