ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लोकतंत्र मजबूत होने से बढ़ेगा विकास : बिश्नोई

हिसार (हप्र): भिवानी व हिसार से सांसद रहे कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत, पारदर्शी और कुशल बना सकता है। इससे न केवल सरकार के कार्यों में निरंतरता आएगी, बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता...
हिसार में सोमवार को चुनाव पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई। -हप्र
Advertisement

हिसार (हप्र):

भिवानी व हिसार से सांसद रहे कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत, पारदर्शी और कुशल बना सकता है। इससे न केवल सरकार के कार्यों में निरंतरता आएगी, बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता भी और ज्यादा सुदृढ़ होगी। वे सोमवार को पनिहार फार्म पर नलवा हलके में एक देश-एक चुनाव पर आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, जिससे हमारा देश वैश्विक मंचों पर और ज्यादा मजबूत हुआ है। वन नेशन-वन इलेक्शन भी बहुत ही भारत जैसे अनेकता में एकता के संदेश को दुनिया के सामने लाने का सुनहरा निर्णय साबित होगा। इससे समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके तथा देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे। विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि ‘एक देश-एक चुनाव’ राजनीतिक अस्थिरता को कम करने में मदद करेगा, जिससे नीति निर्माण में स्थिरता सुनिश्चित होगी। इस दौरान जिला प्रधान आशा खेदड़, मेयर प्रवीण पोपली, मंडल अध्यक्ष भूप खिचड़, बलजीत फोगाट आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement