मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लोगों की आशाओं के अनुरूप करवाया जाएगा विकास : सुनील सांगवान

चरखी दादरी, 31 मार्च (हप्र) दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि जिस विश्वास के साथ हलके की जनता ने उनको विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा है, उनकी आशाओं के अनुरूप ही दादरी हलके का विकास करवाने में...
चरखी दादरी के गांव इमलोटा में सोमवार को ग्रामीण सभा को संबोधित करते विधायक सुनील सांगवान। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 31 मार्च (हप्र)

दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि जिस विश्वास के साथ हलके की जनता ने उनको विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा है, उनकी आशाओं के अनुरूप ही दादरी हलके का विकास करवाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। गांवों में जो भी समस्याएं हैं, उनके निदान को लेकर अधिकारियों को साथ लेकर जनता के बीच पहुंचकर प्रमुखता से निदान करवाया जा रहा है।

Advertisement

विधायक सुनील सांगवान ने सोमवार को गांव समसपुर, खातीवास, लोहरवाड़ा, मोरवाला, बिगोवा, इमलोटा, कन्हेटी, भागवी सहित दर्जनभर गांवों में धन्यवादी दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गली निर्माण, पेयजल आपूर्ति, सड़क निर्माण, जलभराव आदि समस्याएं उनके समक्ष रखीं।

विधायक ने ग्रामीणों की समस्या सुन संबंधित अधिकारियों के माध्यम से जल्द उनका समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

विधायक ने कहा कि लोग किसी भी समय अपनी समस्या लेकर उनके पास आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में तीसरी बार हरियाणा का नेतृत्व करते हुए विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है। वहीं सरकार की विभिन योजनाओं का सीधे तौर पर लोगों को फायदा मिल रहा है। सांगवान ने कहा कि प्रदेश सरकार के माध्यम से दादरी का विकास आगे बढ़ाया जा रहा है। उनके संकल्प पत्र में किये वायदों को पूरा करने के लिए धरातल पर काम भी शुरू हो गया है।

Advertisement
Show comments