Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जींद में 102 करोड़ की विकास परियोजनाएं, पालिका बाजार बनेगा स्मार्ट बाजार, गुल्ला जोहड़ी में बहुउद्देशीय बिल्डिंग

हुडा सेक्टरों में 13 करोड़ से बनेंगी सड़क जींद शहर को स्मार्ट सुविधाओं से लैस करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। शहर के बीच स्थित गुल्ला जोहड़ी में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद में सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते विधानसभा उपाध्यक्ष और डीसी। -हप्र
Advertisement

हुडा सेक्टरों में 13 करोड़ से बनेंगी सड़क

जींद शहर को स्मार्ट सुविधाओं से लैस करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। शहर के बीच स्थित गुल्ला जोहड़ी में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से एक बहुउद्देशीय बिल्डिंग बनाई जाएगी। इसके साथ ही शहर के पालिका बाजार को स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा, जिस पर करीब 2.37 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

यह जानकारी जींद के भाजपा विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढ ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि हुडा सेक्टर 7, 8 व 9 में 13 करोड़ रुपये से सड़कों का सुधार किया जाएगा। साथ ही, दामलवाला गांव में स्मार्ट बस क्यू शेल्टर बनाया जाएगा।

Advertisement

डॉ. मिड्ढा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास योजनाओं की औपचारिकताएं जल्द पूरी कर काम शुरू किया जाए। उन्होंने पुराने बस अड्डे की जगह नई परियोजना तैयार करने पर भी जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात के बाद क्षेत्र की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए और मरम्मत कार्य तुरंत शुरू किया जाए।

Advertisement

सफीदों गेट से परशुराम चौक तक सड़क को चौड़ा करने और अपोलो रोड पर नगर परिषद की खाली जमीन पर पार्क व हेल्थ सेंटर बनाए जाने के लिए संबंधित विभागों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को घर देने की प्रगति की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि योजना के अंतर्गत 341 पात्र परिवारों की पहचान की गई है, जिनमें से 325 परिवारों को पहली किस्त जारी की जा चुकी है। शेष के बैंक खाते ठीक कर जल्द राशि भेजी जाएगी।

इसके अलावा डॉ. मिड्ढा ने शहर के व्यस्त क्षेत्रों में नाइट स्वीपिंग योजना के तहत रात के समय सफाई करवाने के आदेश भी दिए। बैठक में डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी कुलदीप सिंह, एसडीएम सत्यवान सिंह मान, जिला परिषद सीईओ अनिल दून, डीएमसी सुरेंद्र दूहन, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
×