बेटियों को शिक्षित किए बगैर समाज का विकास है अधूरा : भानुप्रकाश
देवसर माता मंदिर में नशा मुक्ति और बेटी बचाओ की दिलाई शपथ
श्री श्याम प्रेम मंडल द्वारा नशा मुक्ति एवं बेटी बचाओ अभियान के तहत सोमवार को गांव देवसर स्थित देवसर पहाड़ी माता मंदिर में मंडल के प्रधान भानुप्रकाश के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों ने समाज को नशा मुक्त बनाने और बेटियों को बचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मंडल के प्रधान भानुप्रकाश व पुजारी कंवरपाल ने नशा ना करने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई। उन्होंने बेटियों को पढ़ाने, सुरक्षित रखने और आगे बढ़ाने का भी आह्वान किया। भानुप्रकाश ने कहा कि नवरात्रों में हम जिस देवी की पूजा करते हैं, वह नारी शक्ति का प्रतीक है।
हमारे समाज में अभी भी लिंग-भेद, कन्या भ्रूण हत्या और लड़कियों की शिक्षा में बाधा जैसी समस्याएं मौजूद हैं। ऐसे में इस संकीर्ण विचारधारा को खत्म करने के उद्देश्य से यह जागरूकता अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक हम अपनी बेटियों को शिक्षित नहीं करेंगे, तब तक समाज का विकास अधूरा रहेगा। वहीं दूसरी तरफ युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर करना है।
ऐसे में इन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है। इस नेक पहल में श्री श्याम प्रेम मंडल के सदस्यों के साथ-साथ पुजारी कंवरपाल, मोहित, सोनू, श्याम लाल अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल और कुलदीप शर्मा ने विशेष रूप से सहयोग किया।