मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हाईकोर्ट की रोक के बावजूद बसों में बज रहा प्रेशर हॉर्न

कानफोड़ शोर से फैल रहा ध्वनि प्रदूषण
Advertisement

जसमेर मलिक/ हप्र

जींद, 26 अप्रैल

Advertisement

ट्रक और बस जैसे कमर्शियल वाहनों में कानफोड़ शोर करने वाले प्रेशर हॉर्न पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट और परिवहन विभाग की रोक के बावजूद जींद में सहकारी परिवहन समितियों की ज्यादातर बसों में प्रेशर हॉर्न लगे हुए हैं और धड़ल्ले से बज रहे हैं। सहकारी परिवहन समिति की बसों के चालक बाइक, स्कूटी, कार, ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा आदि से साइड लेने के लिए प्रेशर हॉर्न को लगातार बजाते हैं। शहर में गोहाना रोड पर स्थित सरकारी अस्पताल नो हॉर्न जोन है, लेकिन यहां से गुजरते हुए भी परिवहन समिति की बसों के चालक प्रेशर हॉर्न बजाने से बाज नहीं आते। बसों में लगे प्रेशर हॉर्न से ध्वनि प्रदूषण होता है।

बसों की होगी चेकिंग : कौशिक

जींद के सहायक आरटीए सचिव संजीव कौशिक ने कहा कि सहकारी परिवहन समिति की बसों को प्रेशर हॉर्न के मामले में पहले चेक किया गया था। इन बसों से प्रेशर हॉर्न हटवाए भी गए थे। लेकिन दोबारा सहकारी परिवहन समिति की बसों में प्रेशर हॉर्न लगवा दिए गए हैं तो बसों की फिर चेकिंग होगी और कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बस में प्रेशर हॉर्न न तो लगवाया जा सकता है और न ही इसे बजाया जा सकता है।

Advertisement
Show comments