ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पुलिस कार्रवाई के बावजूद धड़ल्ले से खुल रहे अवैध नशा मुक्ति केंद्र

तीन दिन पहले लोहगढ़ के मकान में मिला अवैध केंद्र, दो संचालक गिरफ्तार
डबवाली के लोहगढ़ में पुलिस की गिरफ्त केंद्र संचालक दो युवक। -निस
Advertisement

इकबाल सिंह शांत/निस

डबवाली, 18 मई

Advertisement

डबवाली में कार्रवाई के बावजूद लोग गैरकानूनी नशा मुक्ति केंद्रों का धंधा त्यागने को तैयार नहीं। बड़ी बात है कि इन मुक्ति केंद्रों में 95 फीसदी युवक पंजाब से संबंधित होते हैं। गंभीर विषय है कि न तो इन केंद्रों में कोई योग्य चिकित्सक होता है और न ही कोई मनोवैज्ञानिक।

नशे से पीड़ित व्यक्तियों व उनके परिजनों से भारी मात्रा में नशा छुड़वाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठी जाती है, जबकि दूसरी ओर पंजाब में सरकारी स्तर पर नशा मुक्ति केंद्र बने हुए हैं। इसके बावजूद नशा पीड़ितों के पुनर्वास हेतु हरियाणा में अवैध नशा मुक्ति केन्द्र खोलना चर्चा का विषय है। अब चौटाला चौकी ने गांव लोहगढ़ में एक किराये के मकान में चल रहे ऐसे गैर कानूनी नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ किया है। यहां 7 लोग भर्ती मिले, जिन्हें नाजायज तौर पर बंदी बनाकर रखा गया था, वहीं 2 केंद्र संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। यहां गत 25 फरवरी को भी पुलिस की छापेमारी में ‘एक नई दिशा’ नाम के गैरकानूनी नशा मुक्ति केंद्र चलता हुआ मिला था, तब यहां से 30 नशा पीड़ित मिले थे। गत 15 मई को सीएम फ्लाइंग व गुप्तचर विभाग की एक संयुक्त कार्रवाई में भी डबवाली के प्रेम नगर में एक मकान में न्यू लाइफ एंड पुनर्वास ट्रस्ट के बैनर तले संचालित नशा मुक्ति केंद्र पकड़ा गया था, वहां भी 23 मरीज युवक पाए गये थे। जिसमें से 20 पंजाब से सबंधित थे। बता दें कि उक्त मकान में दिसंबर 2024 को भी उक्त तथाकथित पुनर्वास केंद्र में बड़ी छापेमारी हुई थी, उसके बावजूद यह पुनर्वास केंद्र लगातार कार्यशील रहा।

बिना परमिशन चल रहा था केंद्र : पुलिस

चौटाला चौकी के प्रभारी ने बताया कि सूचना के आधार पर भूपेंद्र सिंह के रिहायशी मकान लोहगढ़ में छापेमारी की गयी थी, जिसमें नशा मुक्ति केंद्र से नशे से पीड़ित 7 व्यक्तियों को नाजायज तौर पर बंदी बना रखा पाया गया। यह केंद्र फर्जी तौर पर बिना परमिशन व बिना किसी डॉक्टर के नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा था। केंद्र के संचालक भूपेन्द्र कुमार वासी भूना वाली ढाणी (हनुमानगढ़) व रोबिन उर्फ बब्बी पुत्र वीरेंद्र कुमार वासी बठिंडा रोड डबवाली को काबू किया गया है।

Advertisement