मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लाखों देने के बावजूद किसानों को नहीं मिले नलकूप कनेक्शन : भाकियू

14 से चलाएगी नलकूप कनेक्शन अभियान
Advertisement

लोहारू, 5 जुलाई (निस)

भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि लाखों रुपयों से सरकार के खजाने भरने के बावजूद बिजली निगम किसानों को नलकूप कनेक्शन नहीं दे रहा। इससे किसान अपने खेतों में फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे। इसलिए अब मजबूर होकर भाकियू ने 14 जुलाई से नलकूप कनेक्शन अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत सरकारी अफसरों को ज्ञापन दिए जाया करेंगे।

Advertisement

खंड प्रधान रवींद्र कसवां की अध्यक्षता में शनिवार को शास्त्री पार्क में भाकियू पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। इस बारे में जिला प्रधान मेवा सिंह आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल बारवास ने बताया कि सरकार व प्रशासन पर दबाव बनाकर किसानों के हकों की लड़ाई जीती जाएगी। 14 जुलाई को लोहारू बिजली सब डिवीजन में ज्ञापन सौंपकर ट्यूबवेल कनेक्शनों का लेखा-जोखा रिकॉर्ड लेकर कनेक्शनों में होने वाली देरी के बारे में जानकारी ली जाएगी।

इसके बाद ढिगावा व जूई आदि जिले सभी सबडीवीजनो पर ज्ञापन देकर नलकूप कनेक्शन की जानकारी ली जाएगी। फिर जिला स्तर पर बड़े और निर्णायक आन्दोलन की रूप रेखा तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार वर्ष 2023, 2024 का बीमा क्लेम किसानों को देने में आज तक विफल रही है जबकि कोरपोरेट घरानों के करोड़ों रुपए माफ कर दिया गया।

किसानों के साथ सौतेला व्यवहार को लेकर भाकियू आर पार के मूड में है। अगस्त में निर्णायक आन्दोलन होगा। आज की बैठक में सुमेर सिंह गोठडा, राजेश शर्मा ,चन्द्र भान पहाड़ी, रामसिंह शेखावत, हवासिंह बलोदा, धर्मपाल, नरेंद्र फरटीया, जयसिंह गिगनाऊ आदि मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments