मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर देशी घी का भंडारा 12 को

बहादुरगढ़, 3 अप्रैल (निस) गांव लोवा कलां सीदीपुर में 12 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर 63वां देशव्यापी देशी घी के भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक अशोक मान, दलबीर मान, सिंकदर मान, विराट मान, पारस मान, सूर्य...
Advertisement

बहादुरगढ़, 3 अप्रैल (निस)

गांव लोवा कलां सीदीपुर में 12 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर 63वां देशव्यापी देशी घी के भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक अशोक मान, दलबीर मान, सिंकदर मान, विराट मान, पारस मान, सूर्य मान, आर्यन मान, साहिबा मान, मानसी मान एवं समस्त ग्रामवासी लोवा कलां सीदीपुर के सहयोग से यह देशव्यापी भंडारा आयोजित किया जा रहा है। स्व. श्रीचंद मान (प्रधान) के आशीर्वाद से यह 63वां देशव्यापी भंडारा होगा। सुबह 8 बजे हवन होगा और उसके बाद 10 बजे प्रवचन प्रारंभ होगा और देशी घी का देशव्यापी भंडारा भी शुरू होगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments