मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अपने निजी सचिव की जांच के लिए डिप्टी स्पीकर ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

कहा-जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए
डाॅ. कृष्णलाल मिड्ढा
Advertisement
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके निजी सचिव मोहित शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच एजेंसी से करवाई जाए। जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। डिप्टी स्पीकर बृहस्पतिवार को जींद शहर में स्थित अपने आवास पर पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस दिन जांच एजेंसी जांच शुरू करेगी उसी दिन वह अपने निजी सचिव को छुट्टी पर भेज देंगे, ताकि जांच प्रभावित न हो। उन्होंने अपने निजी सचिव मोहित को भी जांच में सहयोग करने की बात कही है।

डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करती है और इस मामले में भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जो भी दोषियों उसके खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि वह अपने निजी सचिव के प्रति अंधेरे में हों और वह जांच में सभी बातें सामने आ जाएंगी। अगर शिकायतकर्ता गलत निकलता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय ने हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद के विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा के निजी सचिव मोहित शर्मा के खिलाफ जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हरियाणा के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। बताया जाता है कि हरियाणा के मुख्य सचिव ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए स्टेट विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो को मोहित शर्मा, उनके परिवार और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति की जांच करने के आदेश दिए हैं।

जींद निवासी भारत भूषण शर्मा ने इस मामले में पिछले दिनों राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्रीय कानून मंत्री, हरियाणा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, राज्य विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो, हरियाणा के विधानसभा सचिव को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मोहित शर्मा पिछले 15 सालों से बेनामी और दूसरे तरीकों से भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, कमीशन खोरी में संलिप्त है।

भारत भूषण शर्मा ने शिकायत में कहा कि मोहित शर्मा ने अपने नाम से अपने परिवार और रिश्तेदारों के नाम से बेनामी संपत्ति अर्जित करने का काम किया है। इसी मामले को लेकर अब हरियाणा के डिप्टी स्पीकर और जींद के विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने अपनी स्थिति साफ करते हुए कहा कि उन्होंने भी इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने निजी सचिव की जांच करवाए जाने की मांग की है।

 

 

Advertisement
Show comments