अपने निजी सचिव की जांच के लिए डिप्टी स्पीकर ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करती है और इस मामले में भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जो भी दोषियों उसके खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि वह अपने निजी सचिव के प्रति अंधेरे में हों और वह जांच में सभी बातें सामने आ जाएंगी। अगर शिकायतकर्ता गलत निकलता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय ने हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद के विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा के निजी सचिव मोहित शर्मा के खिलाफ जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हरियाणा के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। बताया जाता है कि हरियाणा के मुख्य सचिव ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए स्टेट विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो को मोहित शर्मा, उनके परिवार और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति की जांच करने के आदेश दिए हैं।
जींद निवासी भारत भूषण शर्मा ने इस मामले में पिछले दिनों राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्रीय कानून मंत्री, हरियाणा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, राज्य विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो, हरियाणा के विधानसभा सचिव को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मोहित शर्मा पिछले 15 सालों से बेनामी और दूसरे तरीकों से भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, कमीशन खोरी में संलिप्त है।
भारत भूषण शर्मा ने शिकायत में कहा कि मोहित शर्मा ने अपने नाम से अपने परिवार और रिश्तेदारों के नाम से बेनामी संपत्ति अर्जित करने का काम किया है। इसी मामले को लेकर अब हरियाणा के डिप्टी स्पीकर और जींद के विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने अपनी स्थिति साफ करते हुए कहा कि उन्होंने भी इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने निजी सचिव की जांच करवाए जाने की मांग की है।
