डिप्टी स्पीकर ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश
विधानसभा के स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा ने शनिवार को जींद शहर में स्थित अपने आवास पर जनता दरबार का आयोजन किया। जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। इस जनसुनवाई कार्यक्रम में बिजली, रोडवेज, पुलिस, आर्थिक सहायता, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, शिक्षा, पारिवारिक विवाद और अन्य विभागीय मुद्दों से जुड़ी शिकायतों को लेकर प्रार्थी पहुंचे। डॉ. मिड्ढा ने अधिकांश समस्याओं को मौके पर ही संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और त्वरित समाधान की प्रक्रिया प्रारंभ करवाई। उन्होंने कहा कि जनता से किया गया प्रत्येक वादा उनके लिए एक दायित्व है और जनसेवा ही उनके कार्य का मूल उद्देश्य है। बढ़ते अपराधों और कानून-व्यवस्था से संबंधित प्रश्न पर डॉ. मिड्ढा ने कहा कि राज्य सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
अधिकांश मामलों में पारिवारिक विवाद सामने आ रहे हैं, जो सामाजिक चिंता का विषय है। सरकार प्रत्येक अपराध को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि जींद में बन रहे मेडिकल कॉलेज में आगामी समय में ओपीडी सेवाएं शुरू की जाएंगी ताकि अगले शैक्षणिक सत्र से नियमित दाखिले प्रारंभ किए जा सकें।