समृद्ध धरोहरों को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करेगी नायब सरकार : डॉ अरविंद शर्मा
नारनौल में 95 करोड़ रुपये से 8 जिलों के 20 ऐतिहासिक स्थलों के जीर्णोद्धार का शुभारंभ
हरियाणा के विरासत और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने वीरवार को नारनौल से 8 जिलों नारनौल-महेन्द्रगढ़, कैथल, जींद, भिवानी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल व नूंह के 20 राज्य संरक्षित ऐतिहासिक स्थलों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना की कुल लागत 95 करोड़ रुपए है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धरोहर सहेजने के संकल्प को हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में गंभीरता से सिद्धि तक ले जाएगी। परियोजना के तहत बावड़ियां, मकबरे, महल और अन्य स्मारक न केवल संरक्षित किए जाएंगे, बल्कि पर्यटकों के लिए आकर्षक स्थल के रूप में विकसित किए जाएंगे, ताकि देसी और विदेशी पर्यटक प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से खुद को जोड़ सके।
उन्होंने कहा कि नारनौल को विरासत नगरी घोषित करने की मांग जल्द मुख्यमंत्री से की जाएगी। यह पहल अतीत का सम्मान, वर्तमान की जिम्मेदारी और भविष्य की पीढ़ियों के लिए अवसर के रूप में देखी जाएगी। मंत्री ने बताया कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी राशि के साथ राज्य संरक्षित स्थलों के संरक्षण और संवर्धन पर जोर दिया जा रहा है।
डॉ. शर्मा ने यह भी कहा कि हरियाणा की धरोहर केवल पत्थरों की इमारतें नहीं हैं, बल्कि हमारी संस्कृति, पहचान और गौरव का प्रतीक हैं। इस परियोजना से हरियाणा एक सांस्कृतिक और पर्यटन मैत्री राज्य के रूप में स्थापित होगा। उनका उद्देश्य स्मारकों की वास्तु विरासत को समझाना, आगंतुकों को बेहतर अनुभव देना और पर्यटन स्थलों की पहुंच व सुविधाओं को सुधारना है।
उन्होंने बताया कि कल से प्रदेश के 75 ऐतिहासिक धरोहरों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, 33 स्मारकों और 42 टूरिस्ट कॉम्प्लेक्सों में स्वच्छता अभियान की मुहिम शुरू होगी। आगामी दिनों में कार्यशालाओं और विरासत भ्रमणों के माध्यम से आमजन, विशेषकर युवा वर्ग को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि वे विरासत की हिफाजत मुहिम में अपनी जिम्मेदारी समझ सकें।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल विधायक ओमप्रकाश यादव, विधायक कंवर सिंह, विरासत एवं पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन, जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, यतेंद्र राव, डॉ राकेश कुमार, नगर परिषद नारनौल की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की उपनिदेशक डॉ बनानी भट्टाचार्य सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।