उपायुक्त ने ली जलभराव वाले क्षेत्रों के कार्यों की रिपोर्ट
उपायुक्त अनीश यादव ने बरसात व ड्रेन टूटने के कारण से जिले के विभिन्न गांवों में अभी तक किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने इस दिशा में विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट ली और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जन स्वास्थ्य, सिंचाई, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को उपायुक्त ने हालात के मद्देनजर अग्रिम प्रबंध करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे आबादी क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाने की हिदायत दी जहां जलभराव हुआ है। साथ ही जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल की जांच करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने असुरक्षित मकानों को निरीक्षण कर वहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर आश्रय उपलब्ध करवाने की भी हिदायत दी। उन्हें अवगत करवाया गया कि कुछ क्षेत्रों में गलत ढंग से सड़कें, दीवारें इत्यादी तोड़कर पानी को दूसरे क्षेत्रों में निकाला जा रहा है। इससे बहुत से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। इस पर उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने हिसार मैन ड्रेन, हिसार-घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन, पुट्ठी-मुंढाल लिंक ड्रेन, बालसमंद सब ब्रांच पंप हाउस, कैंट क्षेत्र स्थित सातरोड़ पंप हाउस की कार्यशीलता की जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि ड्रेन के तटबंधों की मजबूती पर फोकस किया जाए। जहां पर भी जरूरत हो वहां नियमित निगरानी की जाए। निचले क्षेत्रों की जल निकासी व्यवस्था को और ज्यादा सुदृढ़ किया जाए और जल निकासी हेतु मोटर, पंप सेट, इंजन, मिट्टी के कट्टे, पोर्टेबल पंप आदि अन्य उपकरणों की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए।