मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उपायुक्त ने लिया ड्रेनों की सफाई व्यवस्था का जायजा

भिवानी, 9 जून (हप्र) उपायुक्त महावीर कौशिक ने सोमवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर जिले की विभिन्न ड्रेनों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून की बारिश के चलते निर्धारित समय...
Advertisement

भिवानी, 9 जून (हप्र)

उपायुक्त महावीर कौशिक ने सोमवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर जिले की विभिन्न ड्रेनों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून की बारिश के चलते निर्धारित समय के दौरान ड्रेनों की सफाई व्यवस्था करें। उल्लेखनीय है कि मानसून की बारिश के दौरान पानी की निकासी को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले कुछ दिनों पहले प्रदेश के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने जिलों में शहरी क्षेत्र में नालों और ड्रेनों की सफाई का कार्य करवाएं ताकि पानी की निर्बाध रूप से निकासी हो सके।

Advertisement

इसी के चलते उपायुक्त कौशिक ने जिला के शहरी क्षेत्र में नालों को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को तथा ड्रेनों की सफाई को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि शहर में नालों तथा कृषि क्षेत्र में गांवों के आसपास ड्रेनों की सफाई का कार्य करवाया जाए। डीसी के आदेशानुसार ड्रेनों और नालों की सफाई का कार्य चल रहा है।

इसी कड़ी में सोमवार को डीसी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर तिगड़ाना मिताथल घुसकानी लिंक ड्रेन, धनाना मिताथल लिंक ड्रेन और मिताथल गुजरानी लिंक ड्रेन में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय के दौरान के अंदर ड्रेनों की सफाई का कार्य पूरा किया जाए। बारिश के दिनों में पानी की निकासी की समस्या नहीं बननी चाहिए। इस दौरान सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारी साथ में रहे।

Advertisement
Show comments