नशे तस्करों की धरपकड़ के लिए तालमेल बनायें विभाग
नशे को जड़ से दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है और सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिये गये हैं। डीसी मुनीश शर्मा ने मंगलवार को लघु सचिवालय में नाकोर्ड कमेटी की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि जिले में नशा की बुराई को मिटाने के लिए नशीले पदार्थ की बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों की धरपकड़ और तेज की जाए। उन्होंने सभी विभागों को तालमेल बनाकर काम करने और नशे के कारोबार व तस्करी में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सभी विभाग अपने स्तर पर कार्य करें।
डीसी ने कहा कि विभिन्न खाली स्थानों पर नगर परिषद अपने क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए भांग के पेड हटवाए। नशीले पदार्थ बेचने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए मुस्तैदी से काम करें। वहीं टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-पर नशा करने व बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कॉल करने का आह्वान
किया है।