मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिजली व पेयजल की सुचारू आपूर्ति के लिए जरूरी प्रबंध करें विभाग : सुनील सांगवान

चरखी दादरी, 23 मई (हप्र) विधायक सुनील सांगवान ने गर्मी के मौसम में आवश्यक सेवाओं की स्थिति का आकलन किया। उन्होंने जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्वच्छ पानी के अलावा बिजली की चौबीस घंटे...
चरखी दादरी के रेस्ट हाउस में शुक्रवार को अधिकारियों की मीटिंग में प्रबंधों को लेकर चर्चा करते विधायक सुनील सांगवान। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 23 मई (हप्र)

विधायक सुनील सांगवान ने गर्मी के मौसम में आवश्यक सेवाओं की स्थिति का आकलन किया। उन्होंने जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्वच्छ पानी के अलावा बिजली की चौबीस घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग बिजली व पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने मोटरों की तत्काल मरम्मत, नवीनीकरण करने के अलावा उन क्षेत्रों में पानी के टैंकर की तैनाती करने को भी कहा जहां तकनीकी खराबी ने आपूर्ति बाधित है। वहीं बारिश से पहले जलभराव, पानी निकासी, सड़कों सहित अन्य प्रबंधों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Advertisement

विधायक सुनील सांगवान ने शुक्रवार को रेस्ट हाउस में एसडीएम विरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ मीटिंग में बारिश सीजन से पहले किए प्रबंधों के अलावा पर्याप्त बिजली-पानी सुविधाएं उपलब्ध करवाने बारे मंथन किया। उन्होंने सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण के संबंध में मोटरें, मशीनों सहित अन्य प्रबंध पूरे करने की बात कही। उन्होंने कहा कि युद्ध स्तर पर नहरों, फील्ड चैनलों और माइनरों की सफाई और मरम्मत करें ताकि हर खेत व जलघरों तक पर्याप्त पानी पहुंचाया जा सके।

गर्मी के मौसम में बिजली कटों से निजात के लिए उपकरणों को ठीक करने व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाने के निर्देश दिए। विधायक सुनील सांगवान ने जवाबदेही को मजबूत करने के लिए प्रत्येक विभाग को समर्पित हेल्पलाइन और नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का भी निर्देश दिया।

Advertisement
Show comments