आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर किया प्रदर्शन
आठवें वेतन आयोग के गठन व अन्य मांगों को लेकर ऑल हरियाणा पावर काॅरपोरेशन वर्कर यूनियन (सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) ने सिटी व सब अर्बन हांसी में एकत्रित होकर विरोध गेट मीटिंग कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता संयुक्त रुप से सब अर्बन उप प्रधान पवन कुमार व शहरी प्रधान अमरजीत यादव ने की। मीटिंग का संचालन यूनिट सचिव जोनी कुमार ने किया।
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राज्य कैशियर सुरेंद्र यादव ने कहा कि अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर आज पूरे देश में केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार ने दिल्ली चुनावों से पहले 16 जनवरी को कैबिनेट बैठक में चुनावी लाभ के लिए आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग की घोषणा की थी और वादा किया था कि इसकी सिफारिशें अगले साल 1 जनवरी से लागू होंगी लेकिन 7 महीने बीत जाने के बाद भी आयोग की अधिसूचना जारी नहीं की गई। केन्द्र सरकार कर्मचारियों के करोना काल का 18 महीने का मंहगाई भत्ते को भी देना ही नहीं चाहती है। अब कर्मचारियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। हरियाणा सरकार व निगम मैनेजमेंटों के खिलाफ यूनियन 4 सितंबर को मुख्य अभियंता जोन स्तरीय प्रदर्शन करेंगे व 10 सितंबर को मुख्य सचिव बिजली विभाग पंचकूला के कार्यालय पर पूरे प्रदेश का बिजली कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। शहरी प्रधान अमरजीत यादव ने बताया कि सिटी सब डिवीजन में 21 अगस्त को भिवानी यूनियन के सदस्यों द्वारा महिलाओं के साथ में दुर्व्यवहार व बंधक बनाने की महिला थाना हांसी में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक प्रतिनिधिमंडल कल शाम एसपी हांसी से मिला और पूरी मामले की जानकारी दी। एसपी ने प्रतिनिधि मंडल को उचित समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में यूनिट प्रधान सुरेंद्र हुड्डा, सचिव जोनी कुमार, राजेन्द्र कुलाना, सुमित मित्तल, राजेश सैनी, मनदीप यादव, सुनील, रामनिवास, संदीप सैनी ने नारेबाजी की।