मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नागरिक अस्पताल में ओपीडी शुरू करने को लेकर प्रदर्शन

भिवानी, 14 मई (हप्र) चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में ओपीडी सेवाएं दोबारा शुरू करवाने, जर्जर लिफ्टों को बदलने और अस्पताल पर बोर्ड लगाने जैसी मांगों को लेकर मंगलवार को जनसंघर्ष समिति ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान समिति ने...
भिवानी में बुधवार जनसंघर्ष समिति के सदस्य सीएमओ को ज्ञापन देते हुए। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 14 मई (हप्र)

चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में ओपीडी सेवाएं दोबारा शुरू करवाने, जर्जर लिफ्टों को बदलने और अस्पताल पर बोर्ड लगाने जैसी मांगों को लेकर मंगलवार को जनसंघर्ष समिति ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान समिति ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुवीर शांडिल के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी नेता देवराज महता ने की।

Advertisement

समिति संयोजक कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि पंडित नेकीराम शर्मा मेडिकल कॉलेज का शुरू होना स्वागत योग्य है, लेकिन नागरिक अस्पताल के डाक्टरों को मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर देना और ओपीडी सेवाएं बंद करना आमजन के लिए बड़ी असुविधा है। उन्होंने कहा कि अब मरीजों को ओपीडी के लिए मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है, जबकि जांच व दाखिले के लिए नागरिक अस्पताल लौटना पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल की चारों लिफ्टें जर्जर हैं, जिससे मरीजों व परिजनों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने मांग की कि नई लिफ्टें लगाई जाएं और अस्पताल के प्रवेश द्वार पर चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल का बोर्ड भी लगाया जाए।

ओमप्रकाश ने कहा कि इससे पहले मंत्री श्रुति चौधरी को भी ज्ञापन सौंपा गया था, जिन्होंने समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन में सुशील सरदाना, दीपक कुमार, अजय महता, राजेंद्र शर्मा, राजेश अनदानी, संजय मुंजाल, कैलाश जैन, सुनील बागड़ी, मास्टर शेर सिंह, प्रेम सिंह सेखावत, करतार ग्रेवाल, महाबीर फौजी, कामरेड अनिल कुमार आदि मौजूद थे।

Advertisement
Show comments