Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रिहायशी क्षेत्र से शराब ठेका हटाने के लिए प्रदर्शन 19वें दिन में

कस्बे के धन्नौदा रोड पर रिहायशी क्षेत्र में शराब ठेका स्थापित करने के विरोध में धरने ने मंगलवार को 19वें दिन धरना-प्रदर्शन जारी रहा। धरना स्थल पर डीटीसी अनिल शर्मा अपने अंग रक्षकों के साथ पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अटेली कस्बे के धनौंदा रोड आबादी क्षेत्र से शराब ठेके को हटाने के लिए चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते डीटीसी। -निस
Advertisement

कस्बे के धन्नौदा रोड पर रिहायशी क्षेत्र में शराब ठेका स्थापित करने के विरोध में धरने ने मंगलवार को 19वें दिन धरना-प्रदर्शन जारी रहा। धरना स्थल पर डीटीसी अनिल शर्मा अपने अंग रक्षकों के साथ पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की।

प्रदर्शनकारियों ने डीडीसी से हाथ जोड़ कर निवेदन करते हुए कहा कि यहां से ठेके को अन्यत्र स्थानांतरण करें। डीटीसी को निवेदन के साथ महिलाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा। महिलाओं ने कहा कि अब तो हम शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, अगर जल्द ठेका नहीं उठा तो मजबूरीवश आमरण अनशन करना पड़ेगा। डीटीसी की खबर सुन कर धरना स्थल पर बड़ी संख्या में कस्बे के लोग एकत्रित हो गये।

Advertisement

मौके पर मौजूद नपा चेयरमैन, रिटायर्ड गिरदवार बेद, पार्षद प्रतिनिधि बिरेंद्र, पार्षद स्नेहलता आदि ने यहां से ठेका हटाने की गुहार लगाई। चेयरमैन संजय गोयल ने बताया कि मंत्री आरती सिंह को ज्ञापन के बाद उनके निर्देश पर डीडीसी स्वयं मौके पर पहुंचे हैं और यकीन है कि आबकारी विभाग जनभावना को देखते हुए ठेके को अन्यत्र स्थानांतरण करेंगे। आबकारी विभाग, जिला उपायुक्त व मंत्री आरती राव को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं। पार्षद प्रतिनिधि बिरेंद्र ने बताया कि ठेके के विरोध में वार्ड के लोगों ने सर्वसम्मति से यहां से हटाने के लिए एक स्वर में अपना विरोध कर रहे हैं। ठेके के रास्ते से ही स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं भी जाती है। ठेका खुलने ये महिलाओं में खासा रोष व आक्रोश बना हुआ है।

इस मौके पर पार्षद प्रेमलता, अनिल गुप्ता, विजय गुप्ता, सुनील प्रजापति, बाबुलाल वर्मा, अनिल, राजेंद्र, उमराव सिंह ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।

डीटीसी अनिल कुमार ने कहा कि ठेका अलाट व जगह चिन्हित के बाद ठेके को हटाना उनके कार्यक्षेत्र से बाहर है लेकिन फिर भी जनभावना को ध्यान में रखते हुए कोई न कोई रास्ता निकाला जाएगा।

Advertisement
×