Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भिवानी देव नगर में जलभराव की निकासी की मांग को लेकर प्रदर्शन

स्थानीय हांसी रोड स्थित बीडी गुप्ता पार्क के साथ देवनगर में जलभराव की निकासी की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों के साथ किसान महिला मोर्चा के सदस्य व माकपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा प्रशासन से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

स्थानीय हांसी रोड स्थित बीडी गुप्ता पार्क के साथ देवनगर में जलभराव की निकासी की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों के साथ किसान महिला मोर्चा के सदस्य व माकपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा प्रशासन से मांग की कि देवनगर की गली नंबर-14, 15 व 16 व घरों में चार फुट तक खड़े पानी की निकासी शीघ्र करवाई जाए, इसके लिए बड़ी मोटरें लगवानी होंगी। किसान नेता व माकपा के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने कालोनी में पहुंचकर सारी स्थिति और जलभराव की जानकारी ली और पाया कि अभी तक पानी निकासी के जिला प्रशासन द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। स्थानीय नगर परिषद पार्षद ने ही कालोनीवासियों से मिलकर दो ट्रैक्टर लगा रखे हैं, जिनकी पानी निकासी की क्षमता बहुत कम है।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास गुप्ता पार्क में भी दो फुट तक पानी भरा हुआ है। सुबह-शाम तक यहां स्थानीय नागरिक सैर किया करते थे और बच्चे झूले झूलते थे, लेकिन 15 दिनों से ज्यादा का समय हो गया, पार्क में अब कोई नहीं जा सकता। देवनगर के घरों में पानी भरने से मकानों में दरारें आ गई हैं। उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन व नगरपरिषद अधिकारी इस ओर ध्यान दें। जनवादी महिला समिति की जिला प्रधान बिमला घणघस ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कालोनी में जल निकासी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा। इस अवसर पर कालोनीवासी हरज्ञान घणघस, विजेन्द्र धनाना, कालोनी प्रधान सूर्या तंवर, माकपा नेता करतार ग्रेवाल, रिटायर्ड कर्मचारी जिला प्रधान नरेश शर्मा, सचिव राजबीर कादियान व कई कालोनी वासी शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
×