जलभराव की निकासी के लिए कॉलोनीवासियों का प्रदर्शन
जनसंघर्ष समिति भिवानी के नेतृत्व में जलभराव निकासी को लेकर स्थानीय डाबर काॅलोनी गली नंबर-26 के सामने निवासियों ने जिला प्रशासन जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनके अनुसार कालोनी के 100 घरों के आसपास जमा बारिश...
Advertisement
जनसंघर्ष समिति भिवानी के नेतृत्व में जलभराव निकासी को लेकर स्थानीय डाबर काॅलोनी गली नंबर-26 के सामने निवासियों ने जिला प्रशासन जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनके अनुसार कालोनी के 100 घरों के आसपास जमा बारिश के पानी की निकासी की जाए। इसकी वजह से काॅलोनी वासी घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे तथा स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानी हो रही है। जनसंघर्ष समिति के संयोजक व माकपा नेता कामरेड ओमप्रकाश, समिति नेता करतार ग्रेवाल ने कालोनी का दौरा कर स्थानीय नागरिकों से बातचीत की। वहीं पार्षद अनिल कुमार के साथ इसका पता लगाया कि निकासी पाइप लगाकर ट्रैक्टर या मोटर से जुई नहर में डालने से संभव होगी।
Advertisement
Advertisement
×