पंडित नेकी राम शर्मा चौक को दुरुस्त करवाने की मांग, व्यापारियों का प्रदर्शन
भिवानी, 19 जून (हप्र)
भिवानी के स्थानीय घंटाघर स्थित पंडित नेकीराम शर्मा चौक को दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर भिवानी व्यापार मंडल ने बृहस्पतिवार को रोष प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान व ब्राह्मण सेना के प्रदेशाध्यक्ष जेपी कौशिक ने किया। इस अवसर पर कौशिक ने कहा कि पंडित नेकी शर्मा ने 1920-21 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में संचालित असहयोग आंदोलन में 1930-31 में सविनय अवज्ञा आंदोलन में तथा 1942 में अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेकर 2200 दिन जेल काटी थी। इस दौरान ब्राह्मण सेना के अध्यक्ष जेपी कौशिक ने कहा कि वे सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक घनश्याम सर्राफ, कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा से भी मांग करते हैं कि वे जल्द इस समस्या का समाधान करवाएं। इस मौके पर ब्राह्मण सभा जिला अध्यक्ष किशन कौशिक, परशुराम सेना अध्यक्ष अरुण गौड़, ब्राह्मण कल्याण परिषद अध्यक्ष संजय मिश्रा, प्रधान शिलाग्राम शर्मा, राजेश भारद्वाज, पवन शर्मा ने कहा कि चौक को ठीक करवाया जाए, अन्यथा वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर शिवम कौशिक, रुद्राक्ष कौशिक, विनोद शर्मा, रवि कुमार, सुभाष शर्मा व अन्य मौजूद रहे।