मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चेयरमैन को हटाने व वित्तीय शक्तियां बंद करने की मांग

महम ब्लॉक समिति में विकास कार्यों को लेकर घमासान छिड़ गया है। बृहस्पतिवार को ब्लॉक समिति के 18 सदस्य भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से मिले और नवनीत राठी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी वित्तीय शक्तियां तुरंत बंद करने की...
रोहतक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली को चेयरमैन के खिलाफ ज्ञापन सौंपते महम ब्लॉक समिति सदस्य। -हप्र
Advertisement

महम ब्लॉक समिति में विकास कार्यों को लेकर घमासान छिड़ गया है। बृहस्पतिवार को ब्लॉक समिति के 18 सदस्य भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से मिले और नवनीत राठी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी वित्तीय शक्तियां तुरंत बंद करने की मांग की। सदस्यों ने प्रदेशाध्यक्ष को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा कि चेयरमैन द्वारा कराए गए विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं और भ्रष्टाचार हुए हैं।

कई जगह गुणवत्ता से समझौता किया गया है और करोड़ों रुपये के घोटाले सामने आए हैं। उनका कहना था कि यदि निष्पक्ष जांच करवाई जाए तो कई बड़े घपले उजागर हो सकते हैं।

Advertisement

इसी कड़ी में समिति वॉइस चेयरमैन निशु रानी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और चेयरमैन पर फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपये का घपला करने का आरोप लगाया। पत्र में उल्लेख है कि स्ट्रीट फर्नीचर, ट्री गार्ड, पाइप और टैंकर की खरीद में भारी गड़बड़ी हुई है। कई कार्य अधूरे होने के बावजूद उनके पूरे भुगतान कर दिए गए हैं।

निशु रानी ने मांग की है कि सभी कार्यों की उच्च स्तरीय जांच हो और जांच पूरी होने तक समिति के बैंक खाते का संचालन रोका जाए। उनका आरोप है कि किसी भी कार्य में पारदर्शिता नहीं बरती गई और समिति के अन्य सदस्यों को निर्णय लेने की प्रक्रिया से बाहर रखा गया। प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने मामले का संज्ञान लेने का भरोसा दिलाया कि निष्पक्ष जांच की जाएगी यदि आरोप सही पाए गए तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शमशेर खरक व भाजपा नेता दीपक हुड्डा भी सदस्यों के साथ रहे।

मुझ पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद

दूसरी तरफ ब्लॉक समिति चेयरमैन नवनीत राठी का कहना है कि उन पर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्य टेंडर लगाकर नियम अनुसार करवाये गये हैं। राठी ने कहा कि जिन सदस्यों के हस्ताक्षर करवाकर ज्ञापन सौंपा गया है उनमें से कई के फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं जबकि वे सदस्य उसके साथ हैं।

‘खेल नीतियों के कारण हरियाणा देश का सिरमौर’

रोहतक (निस):

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि सरकार की प्रेरक खेल नीतियों के कारण आज हरियाणा देश का सिरमौर बना है। उन्होंने कहा कि हमारे धाकड़ खिलाड़ी दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैंै। बड़ौली गांव सुंदरपुर स्थित महाकाल कुश्ती अखाड़ा में खिलाड़ी सम्मान समारोह के दौरान जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट लक्की, एशियन चैंपियनशिप ब्रॉन्ज मेडलिस्ट राहुल और वर्ल्ड पुलिस गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़यों को भी सम्मानित किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि नायब सरकार की प्रेरक खेल नीतियों और खिलाड़ियों को मिल रहे अवसरों के कारण प्रदेश के युवा आज विश्व पटल पर अपना परचम लहरा रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, मेयर रामअवतार वाल्मीकि, जिला अध्यक्ष रणबीर सिंह ढाका, दीपक हुड्डा मौजूद रहे।

Advertisement