जीरकपुर में चालक-परिचालक पर हमले के आरोपियों पर केस दर्ज करने की मांग
कनीना, 18 मई (निस)
रोडवेज बस के चालक-परिचालक पर तलवार से हमला करने की वारदात को लेकर रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने कड़ा ऐतराज जताया है। इस बारे में रोडवेज चालक संघ नारनौल के पूर्व जिला प्रधान जितेंद्र कुमार ने बताया कि 15 मई को दोपहर के समय हरियाणा रोडवेज की बस चंडीगढ़ जा रही थी, बस जीरकपुर पहुंचकर सवारी उतार कर चलने ही वाली थी कि पीछे से आए बाइक सवार ने गाली-गलौज करते हुए बस चालक व परिचालक को भला बुरा कहते हुए बस में चढ़कर उन पर वार कर दिया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने साइड को लेकर ऐतराज जताते हुए चालक अमित कुमार व परिचालक हिम्मत पर तलवार से हमला बोल दिया।
पीछे से उनके साथ 3-4 अन्य व्यक्ति आए और उन्होंने भी बस में चढ़कर उनसे मारपीट की। इस घटना में रोडवेज के कर्मचारी घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी बलविंद्र सिंह व उसके साथियों पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। घायल परिचालक हिम्मत की ओर से जीरकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे रोडवेज कर्मचारी यूनियन में आक्रोश है।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने आरोपियों बलविंद्र सिंह व उसके साथियों के खिलाफ तत्काल केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है। इस मौके पर रोडवेज कर्मचारी जितेंद्र सिंह, विकास चौधरी, रणवीर सिंह, कमल सिंह झगड़ोली, श्रीभगवान, सतीश कुमार मौजूद थे।
जीरकपुर थाना प्रभारी ने कहा
जीरकपुर थाना इंचार्ज गगनदीप सिंह ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों व बाइक सवार दोनों की ओर से शिकायतें मिली हैं। घायल रोडवेज चालक हिम्मत के बयान कलमबद्ध किए गए हैं। दोनों शिकायतों में लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।