रोड़ी व बड़ागुढ़ा को सिरसा जिले में रखने की मांग, सीएम के ओएसडी से मिले लोग
बड़ागुढ़ा 14 फरवरी (निस)
बड़ागुढ़ा व रोड़ी पुलिस थाने को डबवाली जिले में शामिल न करके सिरसा में रखने की मांग को लेकर ब्लॉक बड़ागुढ़ा सरपंच एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के ओएसडी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरपंच एसोसिएशन से जुड़ी ग्राम पंचायतों रोहण, लहंगेवाला, सुरतीया, देसु खुर्द, बड़ागुढ़ा, नेजाडेला कलां, रंगा, फग्गू, भंगू, रोड़ी समेत अन्य पंचायतों के प्रतिनिधियों ने बताया कि सरकार द्वारा डबवाली को नया जिला बनाया जा रहा है जो थाना रोड़ी व थाना बड़ागुढ़ा से काफी दूर है। रोड़ी व बड़ागुढ़ा की डबवाली से दूरी 50-60 किलोमीटर है। जबकि इसके मुकाबले सिरसा की दूरी 15-20 किलोमीटर है। दोनों थानों के लोगों की सहमति भी यही है कि दोनों थानों को नए जिले डबवाली में शामिल न करके सिरसा में ही रखा जाए। दोनों थानों को डबवाली में शामिल करने पर न केवल लोगों को मानिसक परेशानी होगी, बल्कि आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा। वहीं उनके समय की भी बर्बादी होगी। ग्राम पंचायतों ने अपने पत्र के माध्यम से सीएम से आग्रह किया कि रोड़ी व बड़ागुढ़ा दोनों थानों और गांवों को सिरसा में ही रखा जाए। सीएम के ओएसडी ने ग्राम पंचायतों को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर समाधान का प्रयास करेंगे।