केंद्र व प्रदेश सरकार से विकलांगों की पेंशन 10 हजार करने की मांग
नारनौंद , 11 जुलाई (निस)
विकलांग अधिकार मंच की ब्लॉक कमेटी के बेनर तले दिव्यांगों ने शुक्रवार को शहर में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर धरना दिया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही विधायक जस्सी पेटवाड़ के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से हरियाणा में दिव्यांगों की जरूरी मांगों की तरफ ध्यान करवाया है।
विधायक जस्सी पेटवाड़ ने दिव्यांगों को आशवासन दिया कि उनकी मांगों को विधानसभा में रखने का काम करेंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व ब्लॉक प्रधान राममेहर रोहिल्ला, जिला उप प्रधान सुबे सिंह लोहान, सह सचिव महेंद्र सिंह और कोषाध्यक्ष लाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया है। धरने में राज्य महासचिव ऋषिकेश राजली भी पहुंचे और अपने धरने को संबोधित किया।
महासचिव ऋषिकेश राजली ने बताया कि प्रदेश में लगभग 15 लाख दिव्यांग है। जो शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में पिछड़े हुई है। सिर्फ दो लाख ही पेंशन ले रहे हैं। नई पेंशन के लिए बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं। परिवार पहचान पत्र से जीवन को पूरी तरह प्रभावित किया हुआ है जो एक परेशानी का कारण बना हुआ है।