ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विद्यार्थियों की ब्लॉक, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाली डाइट की राशि बढ़ाने की मांग

हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन का सम्मेलन आयोजित
मंडी अटेली में आयोजित सम्मेलन में शिक्षकों को सम्मानित करते आयोजक। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 23 मार्च (निस)

हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन एमआर पब्लिक स्कूल अटेली ताजपुर में रविवार को आयोजित हुआ। सम्मेलन में खेलों को बढ़ावा देने व शारीरिक शिक्षक की समस्याओं को लेकर प्रदेशभर से एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रदेश के अधिकतर जिलों के पदाधिकारी व शारीरिक शिक्षकों की मांगों व उनकी समस्याओं पर चिंतन किया गया। एसोसिएशन के राज्य प्रधान रमेश चहल मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए और एमआर स्कूल के डायरेक्टर सियाराम व प्राचार्य मनोज कुमार का आभार प्रकट किया। सम्मेलन में सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने पर शारीरिक शिक्षकों ने अपने सुझाव दिये।

Advertisement

रमेश चहल ने कहा कि ट्रांसफर ड्राइव में शारीरिक शिक्षकों के पीटीई व डीपीई की अनियमतिताओं को दूर करने, ट्रांसफर में सभी स्कूलों में खाली पदों को खोलने, उनका कैप्ट न रखने, उनकी पदोन्नती करने व शारीरिक शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को दूर करने पर सम्मेलन में चर्चा की गई। एसोसिएशन के महासचिव जसबीर सिंह ने कहा कि शारीरिक शिक्षक ही स्कूलों में अनुशासन का पाठ पढ़ाने के अलावा खेल गतिविधियों को अमलीजामा पहनाते है। स्कूलों में खेलने वाले विद्यार्थियों को ब्लॉक, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाली डाइट की राशि बढ़ाने के साथ खेलों में मिलने वाली किट प्रदान की जाए, ताकि बच्चे अच्छी तरह से खेल सके। जिला प्रधान सुभाष सोनी ने प्रदेश से आने शारीरिक शिक्षकों व एसोसिएशन के सदस्यों का स्वागत किया। मौके पर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान राजेश ढांडा, कोषाध्यक्ष राममेशर मलिक, वरिष्ठ उपप्रधान बिरेंद्र घनघस, राजेश डीपीई, मुकेश कुमार, हंसराज, बलजीत, राकेश, पंकज राठी व जसविंद्र मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news