ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दक्ष प्रजापति जयंती प्रदेश स्तर पर मनाने की मांग, कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञाापन

भिवानी, 2 जून (हप्र) श्री दक्ष प्रजापति जयंती को इस वर्ष प्रदेश स्तर पर भिवानी में मनाए जाने की मांग को लेकर प्रजापति समाज के लोगों ने भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन (बीपीएचओ) के सह-संस्थापक रमेश टांक व नगर परिषद के...
भिवानी में सोमवार को कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा को ज्ञापन सौंपते प्रजापति समाज के लोग। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 2 जून (हप्र)

श्री दक्ष प्रजापति जयंती को इस वर्ष प्रदेश स्तर पर भिवानी में मनाए जाने की मांग को लेकर प्रजापति समाज के लोगों ने भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन (बीपीएचओ) के सह-संस्थापक रमेश टांक व नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन मामनचंद प्रजापति के नेतृत्व में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा को एक ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

इस मौके पर बीपीएचओ के सह संस्थापक रमेश टांक व नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन मामनचंद प्रजापति ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार महापुरुषों की जयंती पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर उनकी शिक्षाओं व आदर्शों के प्रचार-प्रसार करने का सराहनीय कार्य करती है। इसी कड़ी में अबकी बार श्री दक्ष प्रजापति जयंती पर भिवानी में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी को श्री दक्ष प्रजापति के जीवन आदर्श से रूबरू होने का अवसर मिल पाए। उन्होंने केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा से मांग की कि भगवान दक्ष प्रजापति की जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए सरकार द्वारा विशेष आयोजन किया जाए और इस बार इसका आयोजन भिवानी में हो।

रणबीर गंगवा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह प्रयास करेंगे कि इस बार प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम भिवानी में ही आयोजित किया जाए। इस मौके पर बीपीएचओ के प्रदेश महासचिव विनोद प्रजापति डीग भी मौजूद रहे।

Advertisement