ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधायक से की नियमित और साफ पेयजल सप्लाई कराने की मांग

लोग बोले- कई दिनों बाद आता है पानी, वह भी बदबूदार और गंदा
Advertisement
भिवानी, 2 जून (हप्र)बढ़ती गर्मी के साथ ही शहर में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। लोग धरने- प्रदर्शन कर प्रशासन से नियमित व साफ पेयजल सप्लाई की गुहार लगा रहे हैं। इसी कड़ी में डाॅ. मुरारीलाल की गली के निवासियों ने पेयजल सप्लाई की समस्या के समाधान की मांग को लेकर सोमवार को विधायक घनश्याम सर्राफ से मुलाकात कर उन्हें अपनी व्यथा बताई।

इस मौके पर गली निवासी जयभगवान शर्मा व महेश ने बताया कि उनकी गली में पिछले कई माह से पेयजल सप्लाई की भारी समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी गली में कई-कई दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं आती तथा कभी-कभार आती भी है तो वह इतना गंदा पानी होता है कि उसे पीना तो दूर सूंघा भी नहीं जा सकता।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान की गुहार वे कई पार्षद सहित विभाग के अधिकारियों के समक्ष उठा चुके है, लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ। पेयजल सप्लाई ना आने के कारण या तो उन्हे दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है या फिर टैंकरों से पानी खरीदकर पीना पड़ता है। उन्होंने विधायक से मांग की है पेयजल किल्लत को दूर किया जाए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana news