मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानी निकासी की मांग, एसडीओ कार्यालय के आगे धरने पर बैठे जिला पार्षद

कहा, अगर 5 दिन में समाधान नहीं तो अग्नि धूनी लगाकर दूंगा धरना
सोनीपत में पंचायती राज विभाग के एसडीओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे जिला पार्षद संजय बड़वासनी। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 13 जून (हप्र)

गांव खिजरपुर जट माजरा में दूषित पानी की निकासी की अव्यवस्था के चलते जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने पंचायती राज विभाग के एसडीओ कार्यालय के बाहर धरना देकर रोष जताया। उन्होंने कहा कि तालाब में दूषित पानी भरा होने से बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। प्रशासन ने 5 दिन में समस्या का समाधान नहीं करवाया तो वह बीडीपीओ कार्यालय के सामने अग्नि धुनी लगाकर धरना देंगे।

Advertisement

एसडीओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठे जिला पार्षद ने बताया कि वर्ष 2017-18 में करीब 2650 आबादी वाले गांव में निकासी के लिए थ्री-पौंड सिस्टम बनाने पर 60 लाख रुपये खर्च करने के बावजूद आज तक निकासी का अभाव है। समस्या का समाधान करवाने

के लिए वह ढ़ाई वर्ष से प्रयास कर रहे हैं।

जिला परिषद की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया है। पहले भी धरना देने पर अधिकारियों ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन एक माह बीतने पर भी कार्य शुरू नहीं कराया गया है। थ्री-पौंड सिस्टम के तहत बने तीनों तालाब दूषित पानी से भरे रहते हैं। बारिश के दौरान दूषित पानी तालाब से निकलकर आसपास लगते घरों में पहुंच रहा है। तालाब से जहरीले जीव भी निकल रहे है। तालाब में मक्खी-मच्छर पनपने से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी फैल रही हैं। बारिश के दौरान ग्रामीणों की समस्या बढ़ सकती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की, कि ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान करवाया जाए।

Advertisement