जलभराव क्षेत्र की स्पेशल गिरदावरी की मांग
जिला पार्षद मोहित साहू रानीला ने बुधवार को गांव मालपोष में जलभराव का निरीक्षण कर ग्रामीणों व किसानों से बातचीत की। साथ ही कहा कि लगातार हो रही बारिश से जलभराव के कारण गांवों के रास्ते जलमग्न हो गए और...
चरखी दादरी के गांव मालपोष के रास्तों में बुधवार को जलभराव के दौरान ग्रामीणों संग जानकारी देते पार्षद मोहित साहू। -हप्र
Advertisement
जिला पार्षद मोहित साहू रानीला ने बुधवार को गांव मालपोष में जलभराव का निरीक्षण कर ग्रामीणों व किसानों से बातचीत की। साथ ही कहा कि लगातार हो रही बारिश से जलभराव के कारण गांवों के रास्ते जलमग्न हो गए और खेतों में किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं। ऐसे में सरकार द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए। साथ ही विधायक व अधिकारियो से जलभराव क्षेत्रों की तुरंत स्पेशल गिरदावरी की मांग उठाई और कहा कि किसानों को प्रति एकड़ उचित मुआवजा देकर राहत दी जाए।
Advertisement
Advertisement
×