खरीफ फसलों की खरीद, धान की पराली के प्रबंधन की मांग; भाकियू ने सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन कीजिला कार्यकारिणी ने बृहस्पतिवार को मार्केट कमेटी सचिव और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें यूनियन ने जल्द से जल्द खरीफ की फसलों की खरीद शुरू करने, मंडियों में व्यवस्था बेहतर बनाने,...
भारतीय किसान यूनियन कीजिला कार्यकारिणी ने बृहस्पतिवार को मार्केट कमेटी सचिव और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इसमें यूनियन ने जल्द से जल्द खरीफ की फसलों की खरीद शुरू करने, मंडियों में व्यवस्था बेहतर बनाने, धान की पराली के उचित प्रबंधन की मांग की गई।
भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला, छज्जू राम कंडेला, जिला प्रधान बिंद्र नंबरदार, राममेहर राजपुरा भैण, राजेंद्र पहलवान, बलबीर ईंटल कलां कृषि विभाग कार्यालय पहुंचे। कृषि विभाग अधिकारियों के साथ बातचीत में कहा कि पिछले साल खरीफ फसल खरीद को लेकर सही प्रबंधन नहीं हुआ इसलिए किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में इस बार समय रहते किसानों के लिए पर्याप्त प्रबंध किए जाएं। उन्होंने बताया कि पराली प्रबंधन को लेकर सरकार कहती है कि वह किसानों को मशीन उपलब्ध करवाएगी, लेकिन जिला प्रशासन ने पिछली बार कोई मशीन उपलब्ध नहीं करवाई।
इस बार भी किसी मशीन के बारे किसानों को अवगत नहीं करवाया गया। इसके बाद भाकियू पदाधिकारी मंडी में पहुंचे और मार्केट कमेटी सचिव को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि खरीफ की फसलों धान, बाजरा, कपास की खरीद शुरू की जाए। अगर जल्द ही खरीद शुरू नहीं हुई, तो भारतीय किसान यूनियन प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

