Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गांवों में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग, अधिकारियों को मुआयने के निर्देश

स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में बृहस्पतिवार को आयोजित जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक में 10 में से 7 शिकायतों का समाधान किया। शेष 3 शिकायतों को आगामी बैठक के लिए लंबित रखते...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक में जनसुनवाई करते विधायक रणधीर पनिहार व उपायुक्त अनीश यादव। -हप्र
Advertisement

स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में बृहस्पतिवार को आयोजित जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक में 10 में से 7 शिकायतों का समाधान किया। शेष 3 शिकायतों को आगामी बैठक के लिए लंबित रखते हुए उन्होंने समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

प्रथम परिवाद में गांव न्योली खुर्द निवासी ओम प्रकाश ख्यालिया ने राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड पर गांव ढण्डूर, बगला रोड, बालसमंद रोड व गंगवा रोड पर कोई भी स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण से निरंतर दुर्घटनाएं होने की बात रखी। इन दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है। विधायक रणधीर पनिहार ने भी कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई स्थानों पर स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता है। इस पर उपायुक्त अनीश यादव ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को मौके का मुआयना करने और जरूरत व नियमानुसार आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांव अनीपुरा निवासी विजेंद्र सिंह ने अवैध रूप से लगाए गए आरओ प्लांट को बंद करवाने के लिए शिकायत दी और कहा कि पानी के लिए 55 से 60 फुट का बोर किया हुआ है। जो कि उपरोक्त आरओ प्लांट के कारण हमारे घर के बोर का पानी खराब हो चुका है, जो कि पीने लायक नहीं बचा है। इस पर नगर परिषद की तरफ से अवगत करवाया गया कि यह प्लांट अवैध है और इसके संचालकों को नोटिस दिया गया है।

Advertisement

इसी प्रकार से गांव जमावड़ी निवासी जगदीश सिंह व सुंदर सिंह ने घरेलू बिजली कनेक्शन, हिसार शिव कॉलोनी निवासी अन्नु ने सीवरेज ओवरफ्लो होने, सेक्टर 15 ए, हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी बीएल भाटिया ने 40-50 वर्ष पुरानी कंडम हो चुकी पाइप लाइन को शीघ्रता से बदलने, आजाद नगर स्थित साकेत कालोनी निवासी मनोज कुमार द्वारा डेयरी के कारण मकान में पानी लगने व बिमारी फैलने की आशंका के चलते डेयरी बंद करवाने तथा हिसार सेक्टर 9-11 निवासी सुभाष चन्द्र जैन द्वारा बिजली के बुनियादी ढांचे में सुधार करने की समस्या रखी, जिसके बारे में अधिकारियों ने अवगत करवाया कि ये सभी समस्याएं हल कर दी गई हैं। इस अवसर पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार, उपायुक्त अनीश यादव, हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन व अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement
×