मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

खेतों में भरे पानी की शीघ्र निकासी की मांग, 17 को प्रदर्शन की चेतावनी

भिवानी, 14 जुलाई (हप्र) अखिल भारतीय किसान सभा ने भिवानी जिले के दर्जनभर गांवों में बारिश के पानी से जलमग्न खेतों की स्थिति पर चिंता जताते हुए सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन से शीघ्र निकासी की मांग की है। संगठन...
Advertisement

भिवानी, 14 जुलाई (हप्र)

अखिल भारतीय किसान सभा ने भिवानी जिले के दर्जनभर गांवों में बारिश के पानी से जलमग्न खेतों की स्थिति पर चिंता जताते हुए सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन से शीघ्र निकासी की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 16 जुलाई तक जलनिकासी के उपाय नहीं किए गए, तो 17 जुलाई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Advertisement

सोमवार को जिला प्रधान रामफल देशवाल के नेतृत्व में किसान सभा की टीम ने मिताथल, घुसकानी, धनाना, बडेसरा, बलियाली और रामूपुरा गांवों का दौरा किया। खेतों में भरे पानी का जायज़ा लेने के बाद टीम ने बताया कि भारी बारिश के चलते खेतों में अत्यधिक जलभराव है। मिताथल-घुसकानी ड्रेन की सफाई न होने के कारण ड्रेन ओवरफ्लो हो गई, जिससे धान की फसल बर्बाद हो गई है और आगामी रबी सीजन की बुआई भी संकट में है। जिला उपप्रधान ओमप्रकाश, किसान सभा घुसकानी इकाई के प्रधान रामभक्त और पूर्व सरपंच सतपाल सिंह ने कहा कि सिंचाई विभाग को चाहिए कि बिजली मोटरों की सहायता से तत्काल पानी निकाले और किसानों को मुआवजा दिलवाया जाए। घुसकानी निवासी किसान सतबीर सिंह ने बताया कि दो दिन पहले उन्होंने सिंचाई विभाग को आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरी में अब उपायुक्त समाधान शिविर में गुहार लगानी पड़ी है। किसान नेताओं ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन बड़ा आंदोलन होगा। इस मौके पर ब्लॉक सचिव प्रताप सिंह सिंहमार, राजकुमार दलाल, राजबीर, सत्यवान धनाना, सुभाष (बड़ेसरा), अरविंद सिंगल व रामोतार (बलियाली) आदि मौजूद रहे।

Advertisement