Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पैसेंजर गाड़ी के प्रस्थान समय में बदलाव की मांग

दैनिक यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों काे सौंपा ज्ञापन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 1 मई (हप्र)

अपनी समस्याओं का समाधान करवाने, नई ट्रेनों की मांग को लेकर दैनिक रेलयात्री कल्याण संगठन के सदस्य संतोष कुमार, दैनिक रेल यात्रियों ने बीकानेर मंडल के एडीआरएम रूपेश यादव, एसआर डीडब्ल्यू आदित्य मेगा, एसआर ईओएम जय प्रकाश, एसआर डीसीएम भूपेश यादव, एसआर डीईएम मनीष पद्मावत को मांग पत्र सौंपा। रेलवे अधिकारी भिवानी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आये थे।

Advertisement

मांग-पत्र में कहा गया कि भिवानी क्षेत्र में रेलयात्रियों को हो रही असुविधाओं के चलते गाड़ी संख्या 54787 भिवानी-रेवाड़ी पैसेंजर के प्रस्थान समय में बदलाव किया जाये। इस ट्रेन का प्रस्थान समय भिवानी से प्रात: 6:25 किया जाए ताकि यह रेवाड़ी प्रात: 08:25 तक पहुंच सके। इससे हजारों दैनिक यात्रियों, विशेषकर औद्योगिक क्षेत्र जैसे रेवाड़ी, धारूहेड़ा, बावल, गुरुग्राम, पटौदी में कार्यरत कर्मचारियों को कार्यालय समय (प्रात: 9:00 बजे) से पूर्व पहुंचने की सुविधा मिलेगी। साथ ही, गाड़ी संख्या 14088 जैसलमेर दिल्ली रुणिचा एक्सप्रेस (रेवाड़ी से प्रस्थान- 08:35) से कनेक्टिविटी भी संभव हो सकेगी। भिवानी से इंदौर हेतु एक द्विसाप्ताहिक ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाए, जो रेवाड़ी, कोटा एवं उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचे। यह ट्रेन भिवानी से सायं प्रस्थान कर अगली सुबह उज्जैन पहुंचे और वापसी में उज्जैन से शाम प्रस्थान कर अगली सुबह भिवानी पहुंचे। इस हेतु कालिंदी एक्सप्रेस के रैक का उपयोग किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि एक दैनिक इंटरसिटी ट्रेन कोटा से भिवानी चलाई जाए, जो प्रात: 4 बजे कोटा से चलकर दोपहर 1 बजे तक भिवानी पहुंचे तथा वापसी में भिवानी से दोपहर 2 बजे चलकर रात्रि 11 बजे कोटा पहुंचे। इसके लिए भी कालिंदी एक्सप्रेस के आईसीएफ रेक का उपयोग किया जा सकता है।

Advertisement
×