एचएसजीपीसी के पूर्व सदस्य के घर पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
कार्यवाही को लेकर उपायुक्त व एसपी से मिला सिख प्रतिनिधिमंडल
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के पूर्व सदस्य एवं गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के पूर्व प्रधान सरदार सुखसागर सिंह के डाबड़ा चौक स्थित आवास पर 17 अक्तूबर की रात हुए हमले के मामले में पुलिस कार्रवाई न होने से सिख समाज में रोष है। बृहस्पतिवार को सिख समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक हिसार से मिला तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
सरदार सुखसागर सिंह ने बताया कि 17 अक्तूबर की रात लगभग 1:30 बजे करीब 10-15 लोगों ने हथियारों सहित उनके घर पर हमला किया। हमलावरों ने गाली-गलौज की, गोलीबारी की और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उन्होंने घर की ओर आग के गोले (पटाखे) भी छोड़े, जिससे परिवार में दहशत फैल गई।
घटना के तुरंत बाद पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। सुखसागर सिंह ने बताया कि उन्हें पहले भी पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देशों तथा पुलिस अधीक्षक हिसार के आदेशों के तहत सुरक्षा प्रदान की गई थी, लेकिन हाल ही में सुरक्षा हटा दी गई।
उन्होंने प्रशासन से दोबारा सुरक्षा देने और हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास, आपराधिक धमकी, दंगा व आग्नेयास्त्रों के प्रयोग जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
