मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

4.16 करोड़ की लागत से होगा दिल्ली-रोहतक रोड फोरलेन का निर्माण : राजेश जून

विधायक राजेश जून ने रविवार को सांखोल गांव से सेक्टर 9 बाइपास मोड़ तक विधायक कोटे से बनने वाली दिल्ली-रोहतक रोड की फोरलेन सड़क कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। विधायक ने बताया कि इस सड़क निर्माण कार्य की कुल...
बहादुरगढ़ में रविवार को सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ करते विधायक राजेश जून।-निस
Advertisement

विधायक राजेश जून ने रविवार को सांखोल गांव से सेक्टर 9 बाइपास मोड़ तक विधायक कोटे से बनने वाली दिल्ली-रोहतक रोड की फोरलेन सड़क कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।

विधायक ने बताया कि इस सड़क निर्माण कार्य की कुल लागत 4 करोड़ 16 लाख रुपये है और यह विधायक कोटे से उपलब्ध 25 करोड़ रुपये में से बनाई जाएगी। इस अवसर पर विधायक राजेश जून ने अधिकारियों और ठेकेदार को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया सामग्री का इस्तेमाल न हो। उन्होंने कहा कि आमजन को किसी भी स्तर पर अनियमितता नजर आए तो वे तुरंत मुझे सूचित करें या ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

Advertisement

विधायक राजेश जून ने कहा कि यह सब विकास कार्य मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा सरकार की विकासपरक सोच के कारण संभव हो पाए हैं। उन्होंने बताया कि सड़कें बनने से आवागमन आसान होगा, विकास को नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments