मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलिस कमिश्नर बी सतीश से मिला प्रतिनिधिमंडल

बहादुरगढ़, 6 फरवरी (निस) झज्जर के पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन से कॉनफेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस लाइन में मुलाकात की। बैठक में झज्जर डीसीपी लोगेश कुमार, डीसीपी दीपक कुमार, बहादुरगढ़ डीसीपी मयंक मिश्रा के अलावा एसपी...
बहादुरगढ़ में बृहस्पतिवार को पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन का सम्मान करते कोबी प्रधान प्रवीण गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य रवि चमरिया। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 6 फरवरी (निस)

झज्जर के पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन से कॉनफेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस लाइन में मुलाकात की। बैठक में झज्जर डीसीपी लोगेश कुमार, डीसीपी दीपक कुमार, बहादुरगढ़ डीसीपी मयंक मिश्रा के अलावा एसपी हिसार शशांक कुमार, एसपी पलवल शुभम भी उपस्थित रहे। झज्जर जिले के उद्योगों का प्रतिनिधित्व करते हुए कोबी अध्यक्ष अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, संयुक्त सचिव सुरेंद्र वशिष्ठ, कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम गोयल व रवि चमरिया उपस्थित रहे।

Advertisement

बैठक में झज्जर जिले के उद्योगों के विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। कोबी प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन के समक्ष अपने सुझाव और आवश्यकताओं को रखा, जिससे औद्योगिक क्षेत्र को और अधिक सशक्त एवं सुव्यवस्थित बनाया जा सके।

कोबी प्रतिनिधि मंडल सदस्यों ने साइबर क्राइम के बढ़ते खतरों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु औद्योगिक क्षेत्रों में सेमिनार आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा। यह सेमिनार न केवल साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देगा, बल्कि औद्योगिक कर्मचारियों को डिजिटल प्लेटफार्म पर सतर्कता बरतने के उपाय भी सुझाएगा। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल युग में व्यापार और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। झज्जर पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने सभी मुद्दों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उद्योगों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा का पूर्ण आश्वासन दिया।

Advertisement
Show comments