दीपक मित्तल बने रोटरी क्लब के प्रधान
रोटरी क्लब की जनरल मीटिंग में सत्र 2026-27 के लिए सर्वसम्मति से दीपक मित्तल को प्रधान पद एवं विकास गोयल धमतान को सचिव पद के लिए चुना गया। यह निर्णय क्लब के सभी सदस्यों की मौजूदगी में लिया गया। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने नवमनोनीत प्रधान दीपक मित्तल व सचिव विकास गोयल को अपना शुभ आशीष एवं शुभकामनाएं प्रदान की। संस्था के फाउंडर एवं सीनियर सदस्य राजेश चौधरी ने बताया कि पहले भी दीपक मित्तल ने सचिव पद पर रहते हुए अपनी कुशल कार्य क्षमता से अपने उत्तरदायित्व को बखूबी निभाया था। अगले सत्र के मनोनीत प्रधान दीपक मित्तल ने क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अमित गोयल, राजेंद्र बंसल काका, राजेश चौधरी, योगेंद्र पाल, प्रदीप गुप्ता, डॉ. आर के सिंगला, मनोज मित्तल, अजय दीवान, अनुराग दीवान, अमित मित्तल, प्रभात मित्तल, विकास सिंगला, विकास गुप्ता सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।