मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शपथ से पहले ही दीपक मंगला को हटाया, नवल किशोर बने नए उप-चेयरमैन

प्रदेश सरकार ने रेवाड़ी मार्केट कमेटी के उप-चेयरमैन पद पर बड़ा बदलाव करते हुए शपथ ग्रहण से ठीक पहले ही दीपक मंगला की नियुक्ति रद्द कर दी। उनकी जगह अब नई अनाज मंडी के नवल किशोर गुप्ता को उप-चेयरमैन बनाया...
Advertisement

प्रदेश सरकार ने रेवाड़ी मार्केट कमेटी के उप-चेयरमैन पद पर बड़ा बदलाव करते हुए शपथ ग्रहण से ठीक पहले ही दीपक मंगला की नियुक्ति रद्द कर दी। उनकी जगह अब नई अनाज मंडी के नवल किशोर गुप्ता को उप-चेयरमैन बनाया गया है। यह अप्रत्याशित निर्णय भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के बीच चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है।

नई अनाज मंडी निवासी और भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक मंगला लंबे समय से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। दो माह पहले सरकार ने अनिल सैनी को मार्केट कमेटी का चेयरमैन और दीपक मंगला को उप-चेयरमैन घोषित किया था। माना जाता है कि दीपक मंगला, रेवाड़ी के भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के करीबी हैं और उनकी सिफारिश पर ही यह नियुक्ति तय हुई थी।

Advertisement

लेकिन शपथ से ठीक पहले उनका नाम बदल दिया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, दीपक मंगला की नियुक्ति को लेकर कुछ वर्गों द्वारा आपत्ति जताई जा रही थी, जिसके बाद सरकार ने अंतिम क्षणों में फैसला बदल दिया। वहीं चेयरमैन पद पर अनिल सैनी की नियुक्ति पहले की तरह बरकरार रखी गई है। सरकार ने मार्केट कमेटी रेवाड़ी के चेयरमैन, उप-चेयरमैन और 19 सदस्यों की पूरी सूची भी जारी कर दी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments