विपक्ष में रहकर भी शहर के विकास के लिए समर्पित : बीबी बतरा
कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्तरा ने शनिवार को शहर की समस्याओं को लेकर पत्रकार वार्ता की और कहा कि वे विपक्ष में रहते हुए भी रोहतक के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि उनका रोम-रोम शहर की तरक्की को समर्पित है। बत्तरा ने पेयजल व सीवर की समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि 2014 से 2024 तक चौथे वॉटर वर्क्स पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जबकि अमृत-1 के तहत 272 करोड़ रुपए आए थे। उन्होंने बताया कि पाइपलाइनें 50 साल पुरानी हो चुकी हैं, जिनके बदलने और नए सिस्टम विकसित करने के लिए उन्होंने विधानसभा में 417 करोड़ रुपए की मांग उठाई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उन्हें आश्वासन भी दिया है। उन्होंने कहा कि रो वॉटर सप्लाई के लिए 27 करोड़ और पुरानी पाइपलाइन बदलने के लिए 16 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है। हाउसिंग बोर्ड स्ट्रांम वाटर डिस्पोजल का समाधान भी हुआ है लेकिन सीवरेज कनेक्शन अलग करने की आवश्यकता है। पीर बोधी जलाशय पर भू-माफिया की नजर का मुद्दा भी उन्होंने विधानसभा में उठाया और कहा कि इसे पुराने स्वरूप में लाया जाएगा।
कुर्सी विवाद ने बढ़ाई गर्माहट
प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेताओं का आंतरिक मनमुटाव भी सामने आ गया। ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलवान रंगा और सूरजमल किलोई विधायक के बगल वाली सीट को लेकर भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि रंगा गुस्से में बाहर चले गए। हालात संभालने के लिए खुद विधायक बत्तरा को उन्हें मनाना पड़ा। बाद में तीन-सीटर सोफा लगवाकर रंगा को अपने पास बैठाया गया। हालांकि सूरजमल किलोई अपनी जगह से नहीं हटे।
कार्यक्रम में शहरी अध्यक्ष कुलदीप केडी, पार्षद विजय गोयल, पूर्व पार्षद अनिल कुमार, गुलशन इशपुनियानी, कदम सिंह अहलावत, सुरेंद्र बत्तरा, योगेंद्र बोस, कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद बागड़ी, बलजीत राणा, अजय धनखड़, तेजवीर सैन और पंकज सचदेवा (टिंचू) सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।