बस स्टैंड की दीवारों को सजाया
‘हमारा प्यार हिसार’ सामाजिक संगठन ने रविवार को शहर के बस स्टैंड की पुरानी व बदरंग दीवारों को टेराकोटा पेंट से सुसज्जित किया। सावन ऋतु की हल्की सी तपती सुबह भी टीम की ऊर्जा और संकल्प को कम नहीं कर...
Advertisement
‘हमारा प्यार हिसार’ सामाजिक संगठन ने रविवार को शहर के बस स्टैंड की पुरानी व बदरंग दीवारों को टेराकोटा पेंट से सुसज्जित किया। सावन ऋतु की हल्की सी तपती सुबह भी टीम की ऊर्जा और संकल्प को कम नहीं कर सकी। आज के अभियान में विशेष रूप से योगदान देने वाले सदस्यों में डॉ सुरेंद्र गर्ग प्रो. हरीश भाटिया, जितेन्द्र बंसल, दिनेश कुमार बंसल, मनीष गोयल, डॉ विजय कादयान, जितेन्द्र सैनी आदि शामिल थे।
Advertisement
Advertisement
×