ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुरुद्वारे के महंत पर किया जानलेवा हमला, घटना सीसीटीवी में कैद

रोहतक 17 मई (निस) कलानौर स्थित गुरुद्वारे में घुसकर महंत पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में...
Advertisement
रोहतक 17 मई (निस)

कलानौर स्थित गुरुद्वारे में घुसकर महंत पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया।

Advertisement

पुलिस के अनुसार बाबा हरपाल दास ने बताया कि वह दरबार साहिब कलानौर गद्दी का महंत है और जब गुरुद्वारे में कीर्तन अरदास के बाद गुलदस्ते ठीक कर रहा था तभी पानीपत निवासी जोगेन्द्र खुराना वहां पहुंचा और उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और इस बीच हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया।

गुरुद्वारे के महंत ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उस पर उस पर हमला किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में गुरुद्वारे के महंत की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news