मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिसार में बंद मकान में मिला शव

कैमरी रोड स्थित राजाराम गार्डन कॉलोनी से एक बंद पड़े मकान में एक सड़ी-गली हालत में शव मिला है। सुबह आस-पड़ोस के लोगों को घर से बदबू आने पर शक हुआ। इसके बाद घर के मालिक अमन को पड़ोसियों ने...
Advertisement

कैमरी रोड स्थित राजाराम गार्डन कॉलोनी से एक बंद पड़े मकान में एक सड़ी-गली हालत में शव मिला है। सुबह आस-पड़ोस के लोगों को घर से बदबू आने पर शक हुआ। इसके बाद घर के मालिक अमन को पड़ोसियों ने सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर की अच्छी से तलाशी ली और शव को अस्पताल पहुंचाया। वहीं एसएफएल टीम ने घर की बारीकी से जांच की। शव की पहचान गांव लांधड़ी गांव निवासी 23 वर्षीय अभिषेक बिश्नोई के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक का शव अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभिषेक के पिता कैलाश बिश्नोई ने हत्या का अंदेशा जताया है। घटना के बाद पुलिस ने मकान को पूरी तरह सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक इस मकान पर पिछले कई दिनों से रह रहा था। रक्षाबंधन पर युवक को पड़ोसियों ने अंतिम बार देखा था। यह मकान 2 कमरों का बना हुआ है। मकान के साथ एक स्टोर है और आगे पूरी जमीन खाली पड़ी है।

पड़ोसियों ने बताया कि यह मकान अकसर बंद ही रहता था इसलिए कभी नोटिस नहीं किया कि यहां कोई रहता भी होगा। बुधवार को जब मकान से काफी बदबू आने लगी तो मकान मालिक को इसकी जानकारी दी थी।

Advertisement

Advertisement