डीसी ने जलभराव प्रभावित गांवों का दौरा किया
लगातार बारिश के चलते हांसी और नारनौंद उपमंडलों के कई गांवों में जलभराव की स्थिति बन गई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए डीसी अनीश यादव ने शुक्रवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और मौके पर राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने बास, पेटवाड़, थुराना कुम्भा, मेहंदा, गढ़ी और ढाणी मेहंदा गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों और किसानों से सीधा संवाद किया। ग्रामीणों ने बताया कि खेतों और घरों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है और फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। इस पर डीसी ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। ढाणी मेहंदा गांव में उन्होंने तीन इलेक्ट्रिक पंप सेट लगाने और तत्काल बिजली कनेक्शन देने के आदेश दिए। एसडीएम राजेश खोथ को निर्देश दिया गया कि वे किसानों के साथ जाकर कार्य की निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि पंप सेट उसी दिन शाम तक चालू हो जाएं। थुराना गांव में भी पेट्रोल पंप के पास पंप सेट लगाने के निर्देश जारी किए गए।