जन शिकायतों पर लापरवाह अफसरों को डीसी ने लगाई लताड़
डीसी मुनीश शर्मा ने कहा कि नागरिकों की शिकायतों को लेकर लचर रवैया अपनाने वाले जिला के अधिकारियों के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्यवाही होगी। शिकायतों के समाधान के लिए किए गए कार्य को लेकर अधिकारी की एसीआर में भी...
Advertisement
डीसी मुनीश शर्मा ने कहा कि नागरिकों की शिकायतों को लेकर लचर रवैया अपनाने वाले जिला के अधिकारियों के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्यवाही होगी। शिकायतों के समाधान के लिए किए गए कार्य को लेकर अधिकारी की एसीआर में भी दर्ज किया जाएगा। डीसी मुनीश शर्मा ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में शिकायतों को लंबित रखने वाले अधिकारियों की क्लास लगाई। स्पष्ट किया कि आने वाली प्रत्येक शिकायत का निपटारा एक हफ्ते में होनी चाहिए। अगर किसी शिकायत का मामला योजना या मुख्यालय से संबंधित है तो उसकी विस्तृत रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली का बदल लें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Advertisement
Advertisement