Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डीसी की शहर के विकास के लिए विभागीय तालमेल बैठाने की तैयारी

अधिकारियों को साथ लेकर शहर का किया दौरा,समस्याओं से हुए रूबरू शहर के समग्र विकास और स्वच्छता को लेकर उपायुक्त स्वपिन पाटिल ने विभागीय तालमेल बैठाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में उन्होंने संबंधित विभागों के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अधिकारियों को साथ लेकर शहर का किया दौरा,समस्याओं से हुए रूबरू

शहर के समग्र विकास और स्वच्छता को लेकर उपायुक्त स्वपिन पाटिल ने विभागीय तालमेल बैठाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया और विभिन्न समस्याओं का जायजा लिया। दौरे के दौरान डीसी ने पार्क, स्टेडियम, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में तेजी और समन्वय से ही शहर को बेहतर बनाया जा सकता है। खासतौर पर नीमवाली कॉलोनी की बदहाल स्थिति पर डीसी ने चिंता जताई और उसके सुधार के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन नाले को जल्द पूरा किया जाएगा। साथ ही, कब्जे हटाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

Advertisement

डीसी ने शहरवासियों से अपील की कि वे शहर को साफ-सुथरा रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा यह शहर आपका अपना है, इसे स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। अवैध कब्जे और गंदगी से दूर रहकर ही हम बेहतर झज्जर बना सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
×