Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डीसी ने बाल पुस्तकालय में दिए स्थानांतरण के आदेश

फतेहाबाद, 4 जून (हप्र) जिला पुस्तकालय स्थानांतरण के मुद्दे को लेकर बुधवार को लाइब्रेरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, पाठकगण, पुस्तकालय के सदस्य छात्र, छात्राएं व प्रबुद्ध नागरिक डीसी से मिले। सदस्यों ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद में डीसी से मिलते लाइब्रेरी बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 4 जून (हप्र)

जिला पुस्तकालय स्थानांतरण के मुद्दे को लेकर बुधवार को लाइब्रेरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, पाठकगण, पुस्तकालय के सदस्य छात्र, छात्राएं व प्रबुद्ध नागरिक डीसी से मिले। सदस्यों ने डीसी को दिया कि पंचायत भवन या पपीहा टूरिस्ट काॅम्प्लेक्स में अस्थाई रूप से लाइब्रेरी शिफ्ट की जाए। उस पर डीसी ने आश्वासन दिया कि आज की तारीख में आपके सुझावों व अन्य विकल्पों पर विचार करते हुए विद्यार्थियों व पाठकों के हित में लाइब्रेरी शहर के मध्य में शिफ्ट करने का निर्णय लिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में रोटरी क्लब के गवर्नर गुलबहार सिंह, संत कुमार टुटेजा, सुशील बिश्नोई, कमलेश वशिष्ठ, राजेंद्र कुकडेजा, पार्षद योगी हंस राज, विजय सहारण, सिटी वेलफेयर क्लब के प्रधान विनोद अरोड़ा, वरिष्ठ नागरिक हरदयाल सिंह रंधावा, आनंदवीर गिलांखेड़ा, पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रधान हरबंस लाल सेठी, शहीद भगत सिंह पुस्तकालय के प्रधान भगवंत सिंह सेठी, बैग राज, एसएफआई से पवन शामिल रहे। डीसी ने शाम को जिला पुस्तकालय को गोपी राम सर्राफ चिल्ड्रन लाइब्रेरी में स्थानांतरित करने के आदेश दे दिए। डीसी ने मनदीप कौर ने बताया कि प्रशासन ने जिला पुस्तकालय को अस्थाई तौर पर बाल भवन के साथ बनी गोपी राम सर्राफ चिल्ड्रन लाइब्रेरी में जिला पुस्तकालय स्थानांतरित करने का फैसला किया है।

Advertisement

Advertisement
×